पूर्व भारतीय गेंदबाज सलील अंकोला बने मुंबई के गेंदबाजी कोच

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 08:25 PM (IST)

मुंबई : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलिल अंकोला को बुधवार को आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई का नया मुख्य चयनकर्ता चुना गया। घरेलू सत्र अगले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के साथ शुरू होगा। चयन समिति के अन्य सदस्य संजय पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी हैं।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कहा कि एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति ने 2020-21 सत्र (31 मार्च 2021 को समाप्त होने वाला सत्र) के लिये सीनियर चयन समिति के लिए सलिल अंकोला (चेयरमैन), संजय पाटिल, रविंद्र ठाकेर, जुल्फिकार पार्कर और रवि कुलकर्णी की नियुक्तियां की है। क्रिकेट सुधार समिति में लालचंद राजपूत (चेयरमैन), राजीव कुलकर्णी और समीर दिघे शामिल हैं। एमसीए ने कहा कि जल्द ही सीनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच की घोषणा की जायेगी।

अंकोला (52 वर्ष) ने भारत के लिए एकमात्र टेस्ट मैच में दो विकेट चटकाए थे। उन्होंने 20 वनडे भी खेले जिसमें 13 विकेट झटके थे। घरेलू क्रिकेट में अंकोला ने 54 मैच खेले और 181 विकेट चटकाये जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर छह विकेट रहा था 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News