जडेजा के बचाव में उतरा पाकिस्तान का पूर्व कप्तान, बोला - ऐसी टिप्पणी क्रिकेट के अनपढ़ लोग ही कर सकते हैं
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 03:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट लेने के साथ अपनी उंगली पर कुछ लगाने को लेकर बहस छेड़ दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें जडेजा को अपने टीम के साथी मोहम्मद सिराज से कुछ लेकर उसे अपनी उंगली पर लगाते और रगड़ते हुए दिखा रहे है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व खिलाड़ी सवाल उठा रहे है।
इस मामले को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन ने आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सूचित किया है कि स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा गेंदबाजी के दौरान अपनी उंगली पर दर्द निवारक क्रीम का उपयोग कर रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले को लेकर कई विवादास्पद खबरें चलाई। इस पूरे मामले को लेकर अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने जडेजा का बचाव करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर निशाना साधा है और कहा है कि क्रिकेट के अनपढ़ लोग ही ऐसे आरोप लगा सकते हैं।
बट्ट ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रवींद्र जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। लेकिन गेंद से छेड़छाड़ से एक स्पिनर को क्या फायदा होने वाला है? केवल क्रिकेट के अनपढ़ लोग ही इस तरह की टिप्पणी कर सकते हैं।"
गौर हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट के पहले दिन स्पिनर जडेजा मोहम्मद सिराज की हथेली के पीछे से कुछ पदार्थ निकालते हुए और अपनी गेंदबाजी उंगली पर रगड़ते हुए देखे गए थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में बॉल टैंपरिंग पर लेकर बहस छिड़ गई थी।
इस मामले को लेकर भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी जडेजा के बचाव करते हुए कहा था, "मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सुना है। मैंने दो प्रश्न पूछे हैं। क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम से कोई समस्या थी? जवाब था 'नहीं'। क्या मैच रेफरी हरकत में आया? उन्हें इसके बारे में बताया गया, उन्होंने सब कुछ साफ कर दिया, मामला खत्म हो गया। हम किसी और की चर्चा क्यों कर रहे हैं और ईमानदारी से कहूं तो मरहम एक दर्द निवारण के लिए थी। अगर मैच रेफरी को कोई फैसला या एक्शन लेना होता तो वह लेंते। वैसे इस ट्रैक पर आपको किसी चीज की जरूरत नहीं है, गेंद खुद ही टर्न करेगी।"