पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आफताब बलोच का निधन

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 09:01 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और प्रथम श्रेणी मैच की एक पारी में 428 रन बनाने वाले आफताब बलोच का सोमवार को निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे। बलोच ने 1973-74 में कराची में सिंध की तरफ से बलोचिस्तान के खिलाफ 428 रन की पारी खेली थी। सिंध ने तब अपनी पारी सात विकेट 951 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

बलोच ने पाकिस्तान की तरफ से दो टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 25 रन बनाए थे। उन्होंने अपना दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच इसके छह साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 12 और नाबाद 60 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें कभी पाकिस्तानी टीम में नहीं चुना गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News