फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स हुए रिकाॅर्डबुक में शामिल

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 10:24 AM (IST)

मास्कोः युवा खिलाडिय़ों से भरी फ्रांस ने यहां 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार ट्राॅफी अपने नाम की और इसके साथ ही उसके कोच डिडिएर डेसचैम्प्स का नाम भी रिकाॅर्ड की फेहरिस्त में शामिल हो गया। 

PunjabKesari

फ्रांस ने 1998 में पहली बार विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाला था और तब टीम के कप्तान थे और वह यहां फाइनल जीतने वाली टीम के कोच हैं। इससे वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर अपनी टीम को विश्व कप ट्राॅफी दिलाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

PunjabKesari

फ्रांस ने जिनेदिन जिदान के दो गोल की मदद से 1998 में ब्राजील को 3-0 से हराया था। डेसचैम्प्स से पहले ब्राजील के मारियो जगालो और जर्मनी के फ्रैंक बैकनबउर खिलाड़ी और कोच के तौर पर अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News