कनेरिया के बयान पर गौतम गंभीर बोले- पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आया

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 03:33 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि हिंदू होने के कारण साथी खिलाड़ियों का बुरा बर्ताव झेलने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के इस बयान ने पाकिस्तान का असली चेहरा दिखा दिया है। 


गंभीर ने कहा, ‘भारत में मोहम्मद अजहरूद्दीन जैसे कप्तान हुए हैं जो लंबे समय तक कप्तान रहे। यह उस देश में हो रहा है जिसके कप्तान इमरान खान खुद क्रिकेटर रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘कनेरिया ने अपने देश के लिए इतने टेस्ट खेले हैं। इसके बावजूद उसे यह सब झेलना पड़ा तो यह शर्मनाक है।' पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि उनके साथी खिलाड़ी कनेरिया के साथ कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने पक्षपातपूर्ण बर्ताव किया और उसके साथ खाना भी नहीं खाते थे क्योंकि वह हिंदू था। 


कनेरिया ने उनके दावे का समर्थन करते हुए कहा था, ‘शोएब भाई महान खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी की तरह बातें भी खरी खरी करते हैं। जब मैं खेलता था तो इन मसलों पर बोलने की हिम्मत नहीं थी लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद अब आ गई है । उन्होंने, इंजी भाई (इंजमाम उल हक), मोहम्मद युसूफ और यूनिस भाई ने भी हमेशा मेरा साथ दिया।' उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया, मैं जल्दी ही उनके नामों का खुलासा करूंगा।'

neel

Related News

पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC अधिकारी का बड़ा बयान आया सामने

रोहित के साथ रिश्ते पर पहली बार बोले गौतम गंभीर, बताया- क्यों है वो अलग

टीम इंडिया में जब तक गौतम गंभीर हैं, कोई नीरस पल नहीं आएगा : अजय जडेजा

पाकिस्तान को गौतम गंभीर जैसे सख्त कोच की जरूरत, बांग्लादेश से हार के बाद बोला पूर्व PAK क्रिकेटर

गौतम गंभीर के पास काफी अनुभव, सफल कोच साबित होंगे : राहुल द्रविड़

जब ट्रक ड्राइवर से झगड़ बैठे थे गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर ने सुनाया किस्सा

''सक्षम कप्तान लेकिन असंगत बल्लेबाज'', ओली पोप को लेकर इयान चैपल का बयान आया सामने

हमारे बल्लेबाज किसी भी तरह के स्पिन आक्रमण का सामना करने में सक्षम: गंभीर

IPL 2025 : KKR के मेंटर के तौर पर गौतम गंभीर की जगह लेगा ये पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी

गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद ऋषभ पंत ने टीम में बड़े बदलाव का किया खुलासा