सौरव गांगुली ने कहा, BCCI अध्यक्ष के काम से कठिन है दबाव में खेलना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 03:04 PM (IST)

मुंबई: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कहना है कि दबाव के हालात में बल्लेबाजी करने से क्रिकेट प्रशासन की जिम्मेदारी संभालना कहीं अधिक आसान है। यह पूछने पर कि एक खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष में से उन्हें कौन सा काम कठिन लगता है। 

सौरव गांगुली के लिए सबसे मुश्किल काम 

PunjabKesari, indian cricket team photo
दरअसल, सौरव गांगुली ने कहा, ‘दबाव में खेलना अधिक कठिन था क्योंकि बल्लेबाजी में एक ही मौका मिलता है। यहां बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर मैं गलती भी करूंगा तो उसे सुधार कर सकता हूं। बल्लेबाजी में तो अगर ग्लेन मैकग्रा को आफस्टम्प के बाहर खेल दिया तो फिर..... ।' सौरव ने आगे कहा कि अब खेल की रफ्तार भी बदल गई है।

सुनील गावस्कर के लिए सबसे मुश्किल काम 

आपको बता दें कि इसे पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘मैं भी 2014 में कुछ महीने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रहा जब उच्चतम न्यायालय ने मुझे यह पद दिया। वह काम आसान था।' इतने साल में क्रिकेट में आये बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अब फिटनेस का स्तर काफी बेहतर हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News