हार्दिक पांड्या-केएल राहुल मामले पर गौतम गंभीर ने रखी अपनी बात

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 08:12 PM (IST)

बेंगलुरु : रियालिटी शो काफी विद करण में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चौतरफा आलोचनाएं झेल रहे हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के मामले में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दरअसल गंभीर एक प्रमोशनल कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्हें अपने संन्यास, राजनीति पारी, कोच बनने आदि जैसे सवालों के जवाब दिए। पांड्या-राहुल मामले में गंभीर ने साफ कहा कि इन दोनों ने जो कुछ भी किया, उसकी जांच जारी है। रही बात उनके टीम से बाहर होने की तो ऐसा तो है नहीं कि जांच कई सालों तक चलेगी। अगर वह निर्दोष हुए तो बरी हो जाएंगे। वैसे भी उक्त मामले पर कोई भी फैसला करना बीसीसीआई का काम है। मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

गंभीर ने इसके साथ ही बतौर कोच अगली पारी शुरू करने पर कहा कि अभी तक उन्हें इसपर कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन वह जल्द ही इस बारे में फैसला करेंगे। गंभीर ने यहां एक प्रमोशनल कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा- मैंने दिसंबर में क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया था, लेकिन भविष्य में मुझे कोच बनना है कि नहीं, इस बारे में अभी फैसला करना बाकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News