गावस्कर ने रोहित की पारी की तारीफ की, कहा- टी20 विश्व कप से पहले सकारात्मक संकेत

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 02:05 PM (IST)

मुंबई : मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा देर से फॉर्म में लौटे लेकिन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहला उनका फॉर्म में आना उनके और भारतीय टीम के लिये अच्छा संकेत है। 

आईपीएल के इस सत्र के पहले चरण में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाने वाले रोहित सात में से चार मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने हालांकि आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 38 गेंद में 68 रन बनाए। 

गावस्कर ने कहा, ‘यह देखकर अच्छा लगा। मुंबई इंडियंस तो अब क्वालीफाई नहीं कर सकती लेकिन 15 दिन बाद टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को इस तरह बल्लेबाजी करते देखकर अच्छा लगा।' उन्होंने कहा, ‘आप यही चाहते हैं। रोहित शर्मा से अच्छी शुरूआत की दरकार होती है ताकि निचले दर्जे के बल्लेबाज आकर फिनिशर की भूमिका निभा सकें।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News