बर्मिंघम में गूंजा गिल का बल्ला: इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद बोले- 'जो कहा था, वो कर दिखाया'
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 11:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः इंग्लैंड पर 336 रन की विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले भारत के कप्तान शुभमन गिल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे।
रविवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच गिल ने कहा, 'पिछले मैच के बाद जिन चीजों पर हमने चर्चा की थी, इस बार हम उन सभी पर पूरी तरह खरे उतरे। जिस तरह से हमने गेंदबाजी और फील्डिंग के जरिए वापसी की, वो देखने लायक था। ऐसी पिच पर हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो वो काफी होंगे। हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा। गिल ने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बारे में कहा,‘'वो शानदार थे। हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑडर्र को तोड़ा, वह काबिल-ए-तारीफ़ था। यहां तक कि प्रसिद्ध कृष्णा को ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने भी जबरदस्त गेंदबाजी की।
मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप पर गिल ने कहा,‘‘उसने लगातार सही लेंथ पर गेंदबाज़ी की और गेंद को दोनों ओर स्विंग कराया, जो इस तरह की पिच पर आसान नहीं होता। वह हमारे लिए बेहतरीन साबित हुआ। अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ द मैच गिल ने कहा,‘‘मैं अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बिल्कुल सहज महसूस कर रहा हूं, और अगर मेरी परफॉर्मेंस से टीम सीरीज जीत पाती है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।
जैसे मैंने पहले भी कहा था, मैं एक बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहता हूं, बल्लेबाज के तौर पर ही मैदान पर उतरना चाहता हूं और फैसले भी उसी सोच के साथ लेना चाहता हूं। कई बार जब आप कप्तान की तरह सोचते हैं, तो कुछ जोखिम नहीं लेते, जो एक बल्लेबाज के तौर पर ज़रूरी होते हैं। लॉर्ड्स में अगले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी पर गिल ने कहा,‘‘बिल्कुल।‘'लॉर्ड्स में अगला टेस्ट खेलने को लेकर उन्होंने कहा,‘'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता कि आप लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में अपने देश की कप्तानी करें।'