ग्रांडमास्टर अर्जुन एरगासी बने चौंथे ऑनलाइन चेसबेस इंडिया ब्लिट्ज विजेता

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 10:53 PM (IST)

मुंबई ( निकलेश जैन ) भारत में कोरोना वायरस नें एक और जहां सभी खेलो को जाम कर दिया है लेकिन लगातार ऑनलाइन शतरंज मुक़ाबले आयोजित किए जा रहे है । इसी क्रम में चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़ में खिताब एक बार फिर ग्रांडमास्टर अर्जुन एरगासी ने कुल 9 राउंड में 8 अंक बनाते हुए अपने नाम कर लिया । तीन खिलाड़ियों से आधे अंक आगे रहे। उज्बेकिस्तान के जखोंगिर वाखिदोव, और भारत के रौनक साधवानी ने 7.5 / 9 स्कोर किया और उन्हें क्रमशः दूसरे और तीसरा स्थान हासिल हुआ । 
चेसबेस इंडिया की ऑनलाइन टूर्नामेंट श्रृंखला में यह अर्जुन की दूसरी जीत है 
इस संस्करण में भारत, अल्जीरिया बांग्लादेश, कोलंबिया, इंग्लैंड, फ्रांस, रोमानिया, सिंगापुर, अमेरिका और उज्बेकिस्तान से 12 ग्रांड मास्टर , 23 इंटरनेशनल मास्टर , 3 महिला ग्रांड मास्टर और 5 महिला इंटरनेशनल मास्टर सहित कुल 196 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट के समापन के बाद इस श्रंखला में ग्रांड मास्टर दीप्तयान घोष 28 अंकों के साथ सर्किट स्टैंडिंग में सबसे आगे चल रहे है , इसके बाद अर्जुन 20 अंक और रौनक 19 अंक पर रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News