IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB के लिए खुशखबरी, वापस लौटे जोश हेजलवुड

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 02:45 PM (IST)

बेंगलुरु : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सबसे सफल गेंदबाज जॉश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरने के बाद यहां लौट आए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर जॉश हेजलवुड के वापसी की जानकारी देते हुए कहा कि उसके तेज गेंदबाज हेजलवुड प्लेऑफ में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लौट आए है। 

हेजलवुड इस सत्र में RCB के सबसे अच्छे गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 17.27 की औसत और 8.44 की इकॉनमी से 18 विकेट लिये है और आईपीएल 2025 में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। RCB प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से साथ उच्च स्कोर वाले मुकाबले में हार के बाद उसके आईपीएल की अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने की उम्मीद को झटका लगा था। ऐसा माना जा रहा है कि ऐसे समय में हेजलवुड की वापसी उसके लिए उपयोगी सिद्ध होगी।

IPL के एक सप्ताह के लिए स्थगित किये जाने पर वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। वहां वह रिहैब करने के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की तैयारी के तहत ब्रिस्बेन में अभ्यास भी कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News