कितना अच्छा होता अगर Asia Cup के सभी मैच पाकिस्तान में होते : बाबर आजम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 09:57 PM (IST)

मुल्तान : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एशिया कप (Asia cup) की मेजबानी के 'हाइब्रिड मॉडल' को लेकर किसी तरह का मसला खड़ा नहीं करना चाहते हैं लेकिन उनका मानना है कि अगर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी मैचों का आयोजन उनके देश में होता तो अच्छा होता। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास एशिया कप की मेजबानी अधिकार हैं लेकिन जय शाह की अगुवाई वाली एशियाई क्रिकेट परिषद ने हाइब्रिड मॉडल को चुना जिसमें कुछ मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच भी शामिल हैं।

 

बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ उद्घाटन मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि अगर आप मुझसे पूछो तो अच्छा होता अगर पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान आयोजित करता लेकिन दुर्भाग्य से इसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पेशेवर होने के नाते हमें जो भी कार्यक्रम दिया गया है हम उसके लिए तैयार हैं। इनमें यात्रा करना और लगातार मैच खेलना भी शामिल हैं और हम इसके लिए तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News