शुभमन-सुदर्शन की IPL में छठी शतकीय साझेदारी, पहले नंबर पर हैं ये जोड़ी
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 11:01 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) के शुभमन गिल और साई सुदर्शन की उभरती जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस जोड़ी ने 6 शतकीय साझेदारियां बनाकर सभी को प्रभावित किया है और अभी भी उनके पास इस रिकॉर्ड को और बेहतर करने का मौका है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। इस जोड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए 10 बार 100 से अधिक रनों की साझेदारी की है, जो आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक है। कोहली ने क्रिस गेल के साथ भी 9 शतकीय साझेदारियां की हैं, जो सूची में दूसरे स्थान पर है।
कोहली-फाफ डु प्लेसिस और शिखर धवन-डेविड वॉर्नर की जोड़ियों के साथ 6 शतकीय साझेदारियों के रिकॉर्ड की बराबरी की है। सूची में अन्य उल्लेखनीय जोड़ियों में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (5 शतकीय साझेदारियां), अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड (4), राहुल और गेल (4), साथ ही रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे (4) शामिल हैं। गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 अप्रैल 2025 को 114 रनों की साझेदारी की, जिसने उनकी लगातार अच्छी फॉर्म को दर्शाया। कोहली और डिविलियर्स की जोड़ी भले ही शीर्ष पर हो, लेकिन गिल-सुदर्शन की युवा जोड़ी भविष्य में इस रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है।
सीजन में पार्टनरशिप के ही 448 रन
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने 8 पारियों में 448 रन बनाए हैं। उनकी औसत साझेदारी 56 रन प्रति पारी रही है जबकि उनका रन रेट 8.93 है। इस दौरान उनकी सबसे बड़ी साझेदारी 120 रन की रही, जो लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ एकाना स्टेडियम में आई थी। दोनों ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सोमवार को भी 74 गेंदों में 114 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी बन चुकी है, जिसमें 2 शतकीय और 2 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं।