WPL 2025 : ऋचा घोष की तूफानी पारी, 6 विकेट से जीती आरसीबी

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:00 PM (IST)

खेल डैस्क : स्मृति मंधाना के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम ने गुजरात जायंट्स को वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले खेलते हुए मजबूत शुरूआत की थी। बेथ मूनी ने 56, एशले गाडर्नर ने 79 रन बनाकर स्कोर 201 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी आरसीबी ने खराब शुरूआत के बावजूद एलिसा पेरी और ऋचा घोष के अर्धशतकों की मदद से यह मुकाबला 19वें ओवर में जीत लिया। 

 

गुजरात जाइंट्स : 201/5 (20 ओवर)
गत चैम्पियन आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। स्कोर बोर्ड पर जब 41 रन टंगे थे तब लौरा वोल्वार्ट और डी हेमलता पवेलियन लौट गए लेकिन गार्डनर और मूनी ने टीम को इन झटकों से निकाला। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। मूनी को लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने आउट किया जिनका कैच मंधाना ने लपका। गार्डनर ने इसके बाद वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन (13 गेंद में 25 रन) के साथ 5 ओवर में 67 रन जोड़े। डोटिन ने अपनी आक्रामक पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। महिलाओं की एशेज श्रृंखला से ही शानदार फॉर्म में चल रही गार्डनर ने प्रेमा और भारत की अंडर 19 तेज गेंदबाज वीजे जोशिता को 1 ओवर में 3 छक्के लगाए। डोटिन को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने आउट किया लेकिन तब तक गुजरात की टीम बड़ा स्कोर बना चुकी थी। रेणुका ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

 


आरसीबी : 202-4 (18.3 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरूआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना ने 9 तो डेनियल ने 4 ही रन बनाए। तभी एलिसा पेरी ने राघवी के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। एलिसा ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए और 34 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वहीं, राघवी ने 27 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया। स्कोर जब 109 रन पर चार विकेट था तब ऋचा घोष और कनिका ने स्कोर संभाला। ऋचा तो इस दौरान अलग ही लय में दिखी। उन्होंने 27 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। वहीं, कनिका ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाकर 19वें ओवर में ही अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह
गुजरात जायंट्स महिला : लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News