Kolkata vs Hyderabad मैच आज, केन विलियमसन Hot फेवरेट, इसलिए बनी हैं नजरें
punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 04:35 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी। कोलकाता का हमेशा से हैदराबाद पर पलड़ा भारी रहा है। दोनों में खेलेे गए 21 मुकाबलों में कोलकाता ने 14 मुकाबले जीते हैं। पिछले दो सीजन की बात की जाए तो हैदराबाद चार मैचों में कोलकाता पर एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई। हैदराबाद को इस बार इन फॉर्म कप्तान केन विलियमसन पर एक बार फिर से भरोसा करना होगा। विलियिमसन का हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11 में खेलने वाले बॉलरों के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा है।
केन विलियमसन बनाम
आंद्रे रसेल : 6 रन, 4 गेंद, 0 विकेट, 150 स. रेट
सुनील नरेन : 29 रन, 38 गेंद, 0 विकेट, 76 स. रेट
पैट कमिंस : 27 रन, 19 गेंद, 0 विकेट, 142 स. रेट
उमेश यादव : 69 रन, 35 गेंद, 1 विकेट, 197 स. रेट
वरुण चक्रवर्ती : 2 रन, 4 गेंद, 0 विकेट, 50 रेट
विलियमसन को अभी तक सभी टी-20 क्रिकेट में कमिंस और नरेन द्वारा आउट नहीं कर पाए हैं। हैदराबाद को तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार से मदद मिल सकती है। भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता के खिलाफ 28 विकेट चटकाए हैं। जोकि किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ चटकाए गए सबसे ज्यादा विकेटों की सूची में पहले नंबर पर है।
------------------------------------
यह भी पढ़ें : - रग्बी मैच में नग्रवस्था में पहुंची महिला, सुरक्षाकर्मी ने जोरदार धक्का मार गिराया
------------------------------------
मैच विवरण
आईपीएल 2022 मैच 25 - हैदराबाद बनाम कोलकाता
कब : 15 अप्रैल, 2022
कहा : ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
समय : शाम 7: 30 बजे
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख डार, वरुण चक्रवर्ती।
------------------------------