सैलरी कटने के डर से नहीं पहुंचे आधे पाकिस्तानी खिलाड़ी, 19 में से 9 ने दिया टेस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 03:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी अक्सर क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियों में बना रहते है। हालांकि चाहे वह मामला फिक्सिंग का हो या फिर खिलाड़ियों की फिटनेस का। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट से एक खबर निकलकर आ रही है कि 6 से 7 जनवरी के बीच टीम के 19 खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट होना था जिसमें सिर्फ 9 खिलाड़ियों ही हिस्सा लेने पहुंचे। 

PunjabKesari
दरअसल, खास यह है कि सबसे ज्यादा अनफिट करार दिए जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद फिटनेस टेस्ट देने के लिए लाहौर पहुंचे। इसके अलावा ओपनर बाबर आजम, इमाम उल हक, असद शफीक, शान मसूद, आबिद अली, मोहम्मद अब्बास, इमाद वसीम और शाहीन शाह अफरीदी भी फिटनेस देने के लिए पहुंचे। बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक फिटनेस टेस्ट देने के लिए सिर्फ 9 खिलाड़ी ही पहुंचे थे। कुछ दिन पहले ही पीसीबी ने यह कहा था कि जो भी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होगा उसकी सैलरी में से 15 फीसदी पैसे की कटौती कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News