Happy Birthday Virat Kohli : विराट कोहली का हर एक रिकॉर्ड है बेहद खास, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 01:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को नई दिल्ली में हुआ था। साल 2008 में डेब्यू करने वाले कोहली ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान एक किंग के रूप में बनाई है और इसके लिए उन्होंने हर फार्मेट और हर परिस्थिति में खुद को साबित किया है जिससे वह आज दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते कोहली के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, आइए इस मौके पर कोहली के कुछ खास रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं - 

  • विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक स्कोर के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
  • वह एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्हें टी20 विश्व कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया है।
  • उन्होंने टी20 विश्व कप 2014 में 4 अर्द्धशतकों के साथ 319 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
  • टी20 विश्व कप 2022 में वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। 
  • वह एकदिवसीय क्रिकेट (43) में दूसरा सबसे अधिक शतक है और वह सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं जिनके नाम 49 शतक हैं।
  • वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सबसे अधिक शतक (71) लगाने वाले बल्लेबाज है और वह केवल सचिन तेंदुलकर (100) से पीछे हैं और रिकी पोंटिंग (71) के साथ बराबरी पर हैं। 
  • कोहली पारी के मामले में वनडे में सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने 259 पारियों के पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 54 कम पारियां खेली। 
  • साल 2018 में उन्होंने 11 पारियों में 1000 एकदिवसीय रन बनाए जो एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन बनाने के लिए ली गई पारियों की सबसे कम संख्या है।

गौर हो कि कोहली ने अभी तक 102 टेस्ट मैचों की 173 इनिंग्स में खेलते हुए 49.53 की औसत के साथ कुल 8074 रन बनाए जिसमें जिसमें उनका हाईएस्ट 254 रहा है। टेस्ट में कोहली के नाम 28 अर्धशतक, 27 शतक और 7 दोहरे शतक हैं। वनडे की बात करें तो 262 मैचों की 253 इनिंग्स में कोहली ने 183 के हाईएस्ट स्कोर के साथ कुल 12,344 रन बनाए है और इस दौरान उनकी औसत 57.68 की रही है। वनडे में कोहली 64 अर्धशतक और 43 शतक ठोके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 113 में से 105 इनिंग्स में खेलते हुए उन्होंने 122 के सर्वश्रेष्ठ के साथ 3932 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 36 अर्धशतक और एक शतक है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News