Ind vs NZ : मैच के बीच धवन के थ्रो पर भड़क उठे पंड्या, कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 02:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। इसी के साथ ही उनका आक्रामक रूप भी देखने को मिला। एक तरफ यह पंड्या की फील्डिंग ने लोगों और न्यूजीलैंड के कप्तान को हैरान कर दिया। वहीं, शिखर धवन से हुई एक छोटी सी भूल की वजह से वह भड़क भी उठे। 

दरअसल, न्यूजीलैंड द्वारा बेटिंग करते हुए 14वें ओवर के दौरान हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान धवन गलत थ्रो फेंक बैठे और न्यूजीलैंड को एक्सट्रा रन मिल गया। धवन की खराब फील्डिंग से नाराज पंड्या ने उनकी तरफ गुस्से से देखते हुए कहा 'कमाॅन याॅर'। 

PunjabKesari

गौर हो कि कॉफी विद करण शो के दौरान हार्दिक पंड्या ने लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद BCCI ने पंड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि, पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने जांच होने तक पंड्या और केएल राहुल से बैन हटा लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News