हार्दिक पंड्या ने पास किया यो-यो टेस्ट, आईपीएल खेलने को हुए तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली : चोटों से जूझ रहे भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में फिटनेस के आकलन के लिए किए जाने वाले यो-यो परीक्षण में सफल रहे और अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं पृथ्वी शॉ इस टेस्ट में फेल हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल से पहले अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच कर रहा है तथा पंड्या का एनसीए में दो दिन के दौरान का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए भी अच्छा संकेत है। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि फिटनेस परीक्षण उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्होंने चोट से वापसी की है। आईपीएल के व्यस्त सत्र से पहले यह फिटनेस का सामान्य आकलन करना है। वह अहम खिलाड़ी है और उनकी फिटनेस की वर्तमान स्थिति का आकलन करना जरूरी है।

गौर हो कि हार्दिक पांड्या इस बार गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में गुजरात टीम अपना पहला मैच खेलेगी। आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो रहा है और इसका पहला मैच कोलकाता नाईट राईडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News