वनडे में हरमनप्रीत की बड़ी उपलब्धि, ये मुकाम हासिल करने वाली 5वीं खिलाड़ी बनी

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 12:16 PM (IST)

लखनऊ : भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हरमनप्रीत भारत की उन पांच महिला खिलाड़ियों में शामिल हो गई है जिन्होंने 100 वनडे मैच खेले हैं। 

कप्तान मिताली राज सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 210 वनडे खेले हैं। वहीं दूसरे नम्बर पर जुलन गोस्वामी का नम्बर आता है। गोस्वामी ने 183 वनडे मैच खेले हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर अंजुम चोपड़ाऔर अमिता शर्मा हैं जिन्होंने क्रमशः 127 और 116 वनडे मैच खेले हैं। 

उप-कप्तान हरमनप्रीत ने 50 ओवर के फार्मेट में अभी तक 34.88 की औसत के साथ 2372 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में हरमनप्रीत का हाइएस्ट 171 रहा है। वहीं टी20 में 114 मैचों की 102 इनिंग्स में इस महिला खिलाड़ी ने 103 के हाइएस्ट और 26.98 की औसत के साथ 2186 रन ठोके हैं जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उन्होंने मात्र 2 मैच ही खेले हैं और 3 इनिंग्स में मात्र 17 रन बनाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News