हरमनप्रीत कौर को लगा झटका, चोटिल होने के बाद WBBL से हटी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 02:17 PM (IST)

मेलबर्न : भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को कमर की चोट के कारण महिला बिग बैश लीग से नाम वापिस लेना पड़ा है जिसमें वह मेलबर्न रेनेगाडेस के लिए खेल रही थी। पिछली बार लीग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई हरमनप्रीत भारत के लिए एशिया कप खेलने के कारण पहले दो मैचों में भाग नहीं ले सकी थी।
उनकी जगह इंग्लैंड की बल्लेबाज इव जोंस को उतारा जा सकता है। मेलबर्न रेनेगाडेस के महाप्रबंधक जेम्स रोसेनगार्टन ने एक बयान में कहा, ‘हरमनप्रीत ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। हम चाहते थे कि वह इस सत्र में भी खेले लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से चोट के कारण वह बाहर हो गई।'