हर्ष दुबे ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी ​​​​​​​के एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 06:56 PM (IST)

नागपुर : हर्ष दुबे (88 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन ने विदर्भ ने शुक्रवार को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में तीसरे दिन पहली पारी में 37 रन की बढ़त हासिल कर ली। हर्ष इसके साथ ही रणजी इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। 

इस युवा वामहस्त स्पिनर ने इस सत्र में अब तक 69 विकेट चटका कर 2018-19 में बिहार के आशुतोष अमन के 68 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। केरल के कप्तान सचिन बेबी (98) दो रन से शतक से चूक गये जबकि अनुभवी आदित्य सरवटे ने 185 गेंद में 79 रन की शानदार पारी खेली लेकिन विदर्भ के गेंदबाजों ने धैर्य बनाये रखते हुए केरल की पहली पारी को 342 रन पर समेट दिया। 

रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में सर्वाधिक विकेट 

हर्ष दुबे (विदर्भ) - 10 मैच - 69 विकेट - बेस्ट 6/36
आशुतोष अमन (बिहार) - 8 मैच - 68 विकेट - बेस्ट 8/51
जयदेव दीपकभाई (सौराष्ट्र) - 10 मैच - 67 विकेट - बेस्ट 7/56 
कंवलजीत सिंह (हैदराबाद) - 11 मैच - 59 विकेट - बेस्ट 6/37
धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र) - 11 मैच- 59 विकेट - बेस्ट 7/55

विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। सरवटे दिन के पहले सत्र में आउट हुए जबकि सलमान निजार (21) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (34) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। दुबे के साथ  दर्शन नालकंडे (52 रन पर तीन विकेट) और पार्थ रेखाडे (65 रन पर तीन विकेट) ने भी तीन-तीन विकेट लिए। हर्ष ने सरवटे को पहली स्लिप में कैच करा कर रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अपना 67वां विकेट हासिल किया। 

इसके बाद उन्होंने लंच से ठीक पहले निजार को पगबाधा आउट करके बिहार के आशुतोष अमन के एक सत्र में सर्वाधिक 68 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्हें हालांकि अपने तीसरे विकेट के लिए काफी पसीना बहना पड़ा। उन्होंने एमडी निधीश (एक) को पगबाधा कर रणजी सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। सरवटे ने अपना बल्ला फ्रंटफुट के पास रख रक्षात्मक रवैया अपनाया लेकिन हर्ष की गेंद अतिरिक्त उछाल ली और स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक अमन मोखड़े ने आसान कैच पकड़ लिया। 

सरवटे ने 185 गेंद की पारी में चौथे विकेट के लिए कप्तान के साथ 63 रन जोड़े। सचिन बेबी ने इसके बाद निजार के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 रन और अजहरुद्दीन  के साथ छठे विकेट के लिए 59 रन साझेदारी की लेकिन उनका प्रयास टीम को पहली पारी में बढ़त दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। निजार ने अपनी 42 गेंद की पारी में तीन चौके लगाये। उन्हें हर्ष की गेंद पर पगबाधा दिया गया। केरल के खिलाड़ियों ने हालांकि इस फैसले पर निराशा जताई। 

निजार ने हर्ष की ऑफ स्टंप की बाहर टप्पा खाने वाली गेंद को छोड़ने के लिए बल्ला ऊपर उठा दिया लेकिन गेंद अधिक घुमाव के साथ उनके पैर से टकरा गया। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी ने शॉट न खेलने के कारण बल्लेबाज को पगबाधा घोषित कर दिया। निजार ने डीआरसएस लिया लेकिन रीप्ले में भी गेंद विकेटों से टकरते दिखी। अजहरुद्दीन फ्लिक करने का प्रयास किया नलकंडे की गेंद पर पगबाधा हुए। 

दूसरे छोर केरल के कप्तान बेबी ने संघर्ष जारी रखा लेकिन शतक से चूकने के लिए वह खुद को दोषी मानेंगे। अपनी पारी में धैर्य से बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने रेखाडे की गेंद को हवा में लहरा दिया और डीप मिडविकेट पर करुण नायर ने अच्छा कैच लपककर उनकी शानदार पारी को खत्म किया। अनुभवी जलज सक्सेना (28) और इडेन एप्पल टॉम (10) ने इसके बाद अति रक्षात्मक रूख अपनाया और यह जोड़ी आठवें विकेट के लिए 70 गेंद में 13 रन ही जोड़ सकी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News