डिविलियर्स से मिली सलाह को हर्षल पटेल ने किया याद, कहा- उनका मेरे करियर पर बड़ा असर रहा है

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 11:36 AM (IST)

रांची : आईपीएल के दौरान एबी डिविलियर्स से मिली सलाह को याद करते हुए भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व साथी खिलाड़ी का उनके करियर पर बड़ा असर रहा है। हर्षल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिये शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 25 रन देकर दो विकेट लिए। भारत ने मैच सात विकेट से जीता और हर्षल मैन आफ द मैच रहे। इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर डिविलियर्स ने क्रिकेट के सारे प्रारूपों से संन्यास की घोषणा भी की। 

हर्षल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘एबी का मेरे कैरियर पर बड़ा असर रहा है। मैं हमेशा उन्हें चुपचाप देखता आया हूं। हाल ही में यूएई में मैने उनसे पूछा कि बड़े ओवरों में किफायती गेंदबाजी कैसे करूं। उन्होंने कहा कि जब बल्लेबाज अच्छी गेंद को भी पीटे तो भी बदलाव मत करो। अच्छी गेंदों को मारने के लिये बल्लेबाज को मजबूर करो क्योंकि वह सोचेगा कि आप दूसरी गेंद डालोगे लेकिन ऐसा होगा नहीं।' 

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के दूसरे चरण में यह बात मेरे जेहन में रही और अब पूरे कैरियर में रहेगी।' हर्षल ने आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक विकेट लिए। अमरीकी ग्रीनकार्ड धारक हर्षल अपने बड़े भाई के कहने पर भारत में रूके थे। उन्होंने कहा, ‘बचपन में मैं बहुत अधीर था लेकिन अपने अनुभवों, किताबों और कामयाब लोगों से सुनकर सीखा।' उन्होंने कहा, ‘संयम सबसे जरूरी है जो धीरे धीरे आता है। अगर बेहतरी के लिये कोई बदलाव करना है तो उसके लिए काफी सब्र से काम लेना होगा। मैने भी इसे धीरे धीरे ही सीखा है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News