250 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी झूलन को हीथर नाइट और मिताली राज ने दी बधाई
punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 04:43 PM (IST)

माउंट मौंगानुई : इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट और भारतीय कप्तान मिताली राज ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को 250 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने पर बधाई दी है। इंग्लैंड ने हालांकि इस मुकाबले में भारत को चार विकेट से पराजित किया और अपनी पहली जीत दर्ज की।
विजयी कप्तान हीथर नाइट, 'शायद हमने थोड़े ज्यादा विकेट खोए लेकिन शुरुआत के बाद आज की जीत अच्छी रही। हमने पिछले दो-तीन मैचों के रुझान को बदलना चाहा और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। विकेट थोड़ी धीमी थी और मैं सिर्फ आखिर तक खेलना चाहती थी। झूलन को बहुत बधाई 250 विकेट लेने के लिए।'
मिताली राज ने कहा, 'मुझे लगा हमने ऊपरी क्रम में कोई साझेदारियां नहीं बनाई। मुझे लगता है 200 बनते तो हम दबाव बना सकते थे। फील्डिंग में हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। अगले गेम में इस टूर्नामेंट की सबसे शक्तिशाली टीम है और हमें बहुत अच्छा खेलना पड़ेगा। झूलन जैसी महान खिलाड़ी के साथ खेलने में बहुत मज़ा आता है।'