भारत के खिलाफ शतक ठोकने वाले हेटमेयर बोले- ब्रायन लारा से मिली प्रेरणा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 03:46 PM (IST)

विशाखापत्तनम: विंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने मंगलवार को कहा कि खराब फार्म से उबरने के लिए उन्होंने ब्रायन लारा की मदद ली और उनके जैसे युवाओं को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करने वाले इस महान बल्लेबाज के वह शुक्रगुजार हैं । 
PunjabKesari
इक्कीस बरस के हेटमेयर ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में 106 गेंद में 78 रन बनाए। वह टेस्ट श्रृंखला में चार पारियों में 50 रन ही बना सके थे । हेटमेयर ने दूसरे वनडे से पूर्व कहा, ‘मैं ब्रायन लारा को आदर्श मानता रहा हूं । उनके अधिकांश शॉट्स स्वाभाविक रूप से सीख गया हूं । मैं स्वाभाविक खेल दिखाता हूं और गेंद के हिसाब से शाट खेलता हूं ।’ उन्होंने कहा, ‘मैने अतीत में कुछ महान खिलाडिय़ों से बात की है जिनमें लांस गिब्स, सर विव रिचडर्स और ब्रायन लारा शामिल है। यह जानकर अच्छा लगता है कि वे आपके साथ हैं ।’
PunjabKesari
उन्होंने कहा, 'उन्होंने मुझसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाने को कहा । उन्होंने कहा कि गेंद को देखकर शाट खेलो । उन्होंने हरसंभव मदद की कोशिश की जिससे लगा कि बल्लेबाजी आसान है।’ पिछले वनडे में अपनी पारी के बारे में हेटमेयर ने कहा,  ‘टेस्ट श्रृंखला में मेरा प्रदर्शन खराब रहा था लेकिन मैं उसे जल्दी भुलाना चाहता था । सीनियर खिलाडिय़ों ने इसमें मदद की ।’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News