HongKong Sixes : पाकिस्तान के खिलाफ मैच, रॉबिन उथप्पा ने पहले ओवर में ठोके 27 रन
punjabkesari.in Friday, Nov 01, 2024 - 06:06 PM (IST)
खेल डैस्क : हांगकांग इंटरनैशनल सिक्स टूर्नामैंट की शानदार शुरूआत हो गई है। शुरूआती मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी आमने सामने हुई जिसमें खूब चौके छक्के लगे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। मोंग कोक में हुए मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए मात्र 6 ओवरों में ही 119 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने तूफानी शुरूआत की थी। उन्होंने पहले ही ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाकर 27 रन बटोर लिए। वह मैच की आठवीं गेंद पर आऊट हुए लेकिन उससे पहले 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बना गए। देखें वीडियो-
Simply Sublime by Robin Uthappa 🤌
— FanCode (@FanCode) November 1, 2024
Captain Robin got Team India off to a flying start, scoring 31 off 8 balls!#HongKongSixesonFanCode #ItsRainingSixes pic.twitter.com/BZVA5KUuP5
भारत : 119/2 (6 ओवर)
रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली ने पहले विकेट के लिए 8 गेंदों पर ही 33 रन जोड़े। इसमें 31 रन रॉबिन उथप्पा ने ही बनाए। रॉबिन ने 8 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। केदार जाधव जब 3 गेंदों पर 8 रन बनाकर आऊट हो गए तो भरत ने एक छोर संभाले रखा और 16 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। मनोज तिवारी ने 7 गेंदों पर 17 रन बनाए और स्कोर 119 तक पहुंचा दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने पारी में 8 छक्के लगाए।
पाकिस्तान : 121/0 (5 ओवर)
पाकिस्तान को मोहम्मद अख्लाक और आसिफ अली ने तूफानी शुरूआत दी। आसिफ अली ने 14 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। उन्हें फिफ्टी बनाने के बाद टूर्नामेंट नियमों के मुताबिक रिटायर हर्ट होना पड़ा। कप्तान फहीम अशरफ ने इसके बाद आते ही 5 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए और पांच ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। ओपनर मोहम्मद ने 12 गेंदों पर 40 रन बनाए। पाकिस्तान टीम ने अपनी पारी के दौरान 14 छक्के उड़ाए।
नतीजा : पाकिस्तान 6 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच : आसिफ अली