Hubli Tigers ने जीती महाराजा ट्रॉफी, रोमांचक फाइनल में मैसूर वारियर्स को 8 रन से हराया
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 11:22 PM (IST)
खेल डैस्क : महराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट में हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) ने आखिरकार फाइनल मुकाबले में मैसूर वारियर्स (Mysore Warriors) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हुबली टाइगर्स ने पहले खेलते हुए ताहा के 72 तो कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) के 50 रनों की बदौलत 203 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी मैसूर वारियर्स की टीम 8 विकेट पर 195 रन ही बना सकी। मनवंथ कुमार ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
60 seconds of pure power-hitting bliss. 🔥🤩
— Maharaja Trophy T20 (@maharaja_t20) August 29, 2023
Reliving some big hits from Hubli Tigers’ 1st innings. 📹#TheFinal #IlliGeddavareRaja #MaharajaTrophy #KSCA #Karnataka pic.twitter.com/ytyzFRUFGj
बहरहाल, हुबली टाइगर्स ने पहले खेलते हुए खराब शुरूआत की थी। लवनीथ सिसोदिया 0 पर ही आऊट हो गए। इसके बाद ताहा ने 40 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72, कृष्णन ने 38 रन बनाकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। हुबली के लिए मनीष पांडे ने 23 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर स्कोर 203 तक पहुंचाया जिसके जवाब में मैसूर ने कार्तिक और समर्थ की बदौलत मजबूत शुरूआत की।
कार्तिक ने 28 तो समर्थ ने 63 रन बनाए। कप्तान करुण नायर ने भी 37 रन बनाए लेकिन इसके बाद मैसूर का कोई भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना पाया और आखिरी ओवर में मनवंथ के दो विकेट निकालने पर पूरी गेम पलट गई। इस तरह हुबली टाइगर्स ने यह फाइनल मुकाबला जीत लिया। मनवंथ ने 32 रन देकर तीन, विधाथ कावेरप्पा ने 40 रन देकर 2, यादव ने 15 रन देकर 1, कैरिअप्पा ने 50 रन देकर 1 विकेट लिया।
Big game. 2️⃣ explosive batters came clutch. 🔥👊#TheFinal #IlliGeddavareRaja #MaharajaTrophy #KSCA #Karnataka pic.twitter.com/WmlVdiGUbV
— Maharaja Trophy T20 (@maharaja_t20) August 29, 2023
खिताब जीतने के बाद हुबली टाइगर्स के कप्तान मनीष पांडे ने कहा कि अभी मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं। यहां प्रशंसकों के सामने खड़ा होना बहुत अच्छा लग रहा है। बल्लेबाज की बात करूं तो जैसे ही बल्ला क्लिक हुआ तो मैंने सोचा- ओह माई वर्ड। सौभाग्य से मैंने लय पकड़ ली। एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में योगदान देकर खुश हूं। विश्वास था, जैसा कि हर कप्तान को होता है कि मेरी टीम जीतेगी। ग्राउंड्समैन ने वास्तव में अच्छा काम किया है। यह सचमुच अच्छा विकेट था।
सबसे ज्यादा रन : टूर्नामैंट में करुण नायर ने सबसे ज्यादा 532 रन बनाए। करुण ने एक शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए। मोहम्मद ताहा ने 448, रविकुमार समर्थ ने 422, कृष्णन ने 393, मनीष पांडे 332 रन बनाने में सफल रहे।
सबसे ज्यादा विकेट : मनवंथ कुमार और अभिलेश शेट्टी ने सबसे ज्यादा 12-12 मैचों में 22-22 विकेट लिए। जगदीशन ने 16, श्रेयस गोपाल ने 14 तो प्रवीण दुबे ने 13 विकेट चटकाए।