आयरलैंड की हंटर वनडे में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी, मिताली का रिकॉर्ड टूटा

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 10:38 PM (IST)

हरारे : आयरलैंड की एमी हंटर अपनी 16वें जन्मदिन पर जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रन की पारी खेलकर सोमवार को वनडे मैच शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई। उन्होंने भारत की मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा। मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी। वह 38 साल की उम्र में अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है और टेस्ट तथा वनडे में भारत की सर्वोच्च स्कोरर है।

बेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली हंटर का यह चौथा वनडे मैच है। उनकी 127 गेंद की इस पारी से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे पर 85 रन की जीत दर्ज की। हंटर ने मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। वह वनडे में शतक लगाने वाली आयरलैंड की सिर्फ चौथी जबकि साल 2000 के बाद पहली महिला खिलाड़ी है। पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 16 साल और 217 दिन की उम्र में 102 रन की पारी खेली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News