WTC Final : 48 रन की पारी के बाद जडेजा बोले- मैं जानता हूं कि मुझमें बड़े रन बनाने की प्रकृति है
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 12:57 PM (IST)

लंदन : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में 48 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा कि उनके पास 'बड़े रन' बनाने की प्रकृति है। भारतीय शीर्ष क्रम के ढहने के बाद गुरुवार को लंदन के ओवल में जडेजा और अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरे दिन वापसी हुई। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने द ओवल में 151/5 का स्कोर बनाया। केएस भरत (5 *) और रहाणे (29 *) क्रीज पर नाबाद थे।
आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में जडेजा ने कहा, 'मुझे पता है कि उनमें वह स्वभाव और बड़े रन बनाने की क्षमता है।' उन्होंने यह भी कहा कि चोट से उबरने और वापसी करने के बाद वह अच्छी लय में हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं कहूंगा कि मैं अच्छी लय में हूं। जब मैं चोटिल हुआ तो मैंने पांच महीने बाद टीम में वापसी की। मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच खेले। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया, मैंने विकेट लिए और मैंने कुछ रन बनाए।'
उन्होंने कहा, 'अंडर-19 दिनों में मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी करता था, लेकिन जब मैंने पदार्पण किया, तो हमारा मध्य क्रम इतना मजबूत था कि मुझे नंबर पांच-छह का स्थान नहीं मिल पाता था। इसलिए मैं नंबर सात या कभी-कभी 8 पर बल्लेबाजी करता था।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

Recommended News

2 दिन तक शिमला मेंरु कने के बाद राहुल गांधी वापस लौटे

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या

देवरिया हत्या कांड: 14 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया...जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

एक साल में सिर्फ 752 इलेक्ट्रिक कारें व 1807 दोपहिया वाहन हुए रजिस्टर्ड