मैं तेरे कोच को भी जानता हूं- हरप्रीत बराड़ को विराट ने पंजाबी में सिखाया सबक
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 09:35 PM (IST)

खेल डैस्क : मुल्लांपुर के मैदान पर जब पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने सामने थीं। तो मैच के दौरान विराट कोहली और पंजाब के स्पिनर हरप्रीत बराड़ की एक छोटी सी तकरार चर्चा का विषय बन गई। हरप्रीत बराड़ जो कि अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं, अक्सर मैदान पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से मजाक करते दिखते हैं। इस बीच जब विराट कोहली के साथ उन्होंने बातचीत की तो नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े विराट ने उनकी तरफ चेहरा घूमा लिया। कोहली ने कहा कि मैं 20 साल से उन्हें जानता हूं। मैं तेरे कोच को भी जानता हूं। इस पर बराड़ पर कहते हैं कि नहीं नहीं पाजी, मैं नॉर्मली पूछ रहा था। तभी कोहली बोलते हैं तुम्हारा हाथ ठीक हो गया। ऐसे स्टंप्स से नहीं डरना है। दोनों की बातचीत की एक वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, वायरल हो गई।
Typical VK! 😉🗣
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 20, 2025
How good was he in the #IPLRevengeWeek against Punjab today? 👀😁#IPLonJioStar 👉 #MIvCSK | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/GKbUg374lI
कोहली के कारण मिली थी हरप्रीत को पहचान
हरप्रीत बराड़ को साल 2021 में अहमदाबाद के मैदान पर आरसीबी बनाम पंजाब मैच के दौरान चर्चा मिली थी। पंजाब के लिए गेंदबाजी करने आए हरप्रीत बराड़ ने लगातार दो गेंदों पर विराट कोहली (35) और ग्लेन मैक्सवेल (0) के विकेट निकाले थे। तब वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज थे। इसी मैच में हरप्रीत ने एबी डिविलियर्स को भी 3 रन पर आऊट किया था। पंजाब ने उक्त मुकाबले में केएल राहुल के 57 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए और क्रिस गेल ने 46 रन बनाकर स्कोर 179 तक पहुंचाया था। जवाब में आरसीबी की टीम 145 रन ही बना सकी थी।
पंजाबी मूल के हैं विराट कोहली
विराट कोहली का पंजाबी मूल के ही हैं। उनके माता-पिता, प्रेम कोहली और सरोज कोहली, पंजाबी खत्री समुदाय से हैं। हालांकि, विराट का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ, और वह दिल्ली को अपनी कर्मभूमि मानते हैं। उनके परिवार की जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं, जो उनकी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि में पंजाबी प्रभाव को दर्शाता है।
ऐसा रहा मैच
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी ने पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन सुयाश शर्मा और क्रुणाल पांड्या की स्पिन गेंदबाजी के साथ जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की शानदार डेथ बॉलिंग ने पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में, आरसीबी ने 18.5 ओवर में 159/3 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने डेविड वॉर्नर का सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों में 61 रन बनाए। जीतेश शर्मा ने अंत में तेजी से रन बनाकर मैच समाप्त किया। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।