ICC World Cup 2023 : वीरेंद्र सहवाग की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 01:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी वनडे विश्व कप के लिए मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्तूबर से होगी, जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। शेड्यूल सामने आते ही अब दिग्गजों क्रिकेटरों की टूर्नामेंट को लेकर राय आना शुरू हो गई हैं। इस कड़ी में पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भविष्यवाणी करते हुए उन 4 टीमों के नाम बताए जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी। 

इन टीमों के लिए नाम

सहवाग का मानना है कि सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि भारत के साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में जाएगा। इनके अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीमें हैं जो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।'' 

PunjabKesari
2023 विश्व कप के लिए वीरेंद्र सहवाग की सेमीफाइनलिस्ट:

- भारत
- पाकिस्तान
- इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया

भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्तूबर को चेन्नई में खेलने उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ उसकी टक्कर 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में देखने को मिलेगी। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो एक बार फिर दोनों देशों के बीच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।


विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल:

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम ENG, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News