अगर आपकी पत्नी... वाले गावस्कर के कमेंट पर एरोन फिंच की तीखी प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 09:13 PM (IST)
खेल डैस्क : टीम इंडिया न्यूजीलैंड से घर में मात खाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे की तैयारी कर रही है। 22 नवंबर को पहला टेस्ट मैच खेलना है जिसके लिए कुछ सीनियर प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच खेलने की तैयारी में है। इसी बीच टीम कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में शामिल न होने की खबरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि रोहित दोबारा पिता बनने वाले हैं इसलिए वह शुरूआती टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उक्त मामले में सुनील गावस्कर ने बीते दिनों बयान दिया था कि अगर रोहित शुरूआती टेस्ट में नहीं खेल पाते तो उनकी जगह किसी और भारतीय क्रिकेटर को परमानेंट कप्तान घोषित कर दिया जाए। रोहित को बाद में बतौर प्लेयर टीम में जोड़ लिया जाए लेकिन कप्तान उसी भारतीय क्रिकेटर को दी जाए जिसने पहला टेस्ट बतौर कप्तान खेला। हालांकि गावस्कर के उक्त बयान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गावस्कर के सुझाव पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।
गावस्कर ने सुझाव देते हुए बीते दिन कहा था कि बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर को रोहित को समय से पहले सूचित करना चाहिए कि भारत अपने कप्तान के बिना श्रृंखला शुरू करने का जोखिम नहीं उठा सकता है। उनका मानना है कि यदि आवश्यक हो, तो सभी 5 टेस्ट मैचों के लिए नेतृत्व पूरी तरह से बुमराह को सौंपा जाना चाहिए, क्योंकि एक हाई-प्रोफाइल श्रृंखला के दौरान कप्तानी को बदलना आदर्श से बहुत दूर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान फिंच, गावस्कर से 'पूरी तरह' असहमत हैं और उनका मानना है कि रोहित टीम के एकमात्र कप्तान हैं।
फिंच ने अराउंड द विकेट पॉडकास्ट पर कहा कि मैं इस पर सनी से पूरी तरह असहमत हूं। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। अगर आपको घर पर रहने की जरूरत है क्योंकि आपकी पत्नी को बच्चा होने वाला है... तो यह बहुत खूबसूरत पल है... और आप अपना पूरा समय लेते हैं उस संबंध में जरूरत है।
बीते दौरे पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आए और सीरीज के शेष मैच नहीं खेल पाए क्योंकि पत्नी अनुष्का शर्मा गर्भवती थी। रोहित का मामला इस मायने में थोड़ा अलग है कि वह बाकी चार टेस्ट के लिए वापस आएंगे और पर्थ में जो भी कप्तानी करेगा, उससे कप्तानी की जिम्मेदारी लेंगे। बुमराह संभावित दावेदार हैं क्योंकि वह टीम के उप-कप्तान हैं। पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी।