IML 2025 : बेन डंक-शेन वॉटसन के शतक, 91 रन से हारी सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 11:31 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने आईएमएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स को 95 रन से हरा दिया। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने पहले खेलते हुए 269 रन जड़े थे। जवाब में इंडिया की टीम 174 रन ही बना पाई। जेवियर डोहर्टी को 5 विकेट लेने पर मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच में सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडिया मास्टर्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। दोनों टीमों ने अपनी मजबूत लाइन-अप को मैदान में उतारा।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स : 20 ओवर में 269/1
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने शुरुआती झटके के बाद बेन डंक और शेन वॉटसन के बीच नाबाद 258 रन की साझेदारी की बदौलत 20 ओवरों में 269/1 रन बनाए। तीसरे ओवर में शॉन मार्श के 11 रन पर आउट होने के बाद बेन डंक (63 गेंदों पर 132*) और शेन वॉटसन (54 गेंदों पर 110*) ने स्कोर आगे बढ़ाया। डंक ने पारी में 14 चौके और 7 छक्के लगाए जबकि वॉटसन ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए। भारत की ओर से इरफान पठान (0/45), आरपी सिंह (0/60), और मुनाफ पटेल (0/55) महंगे साबित हुए।
इंडिया मास्टर्स पारी : 19.6 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट
270 रनों का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स को तेजतर्रार शुरूआत मिली थी। सचिन तेंदुलकर (33 गेंदों पर 64 रन, 8 चौके, 2 छक्के) और नमन ओझा (11 गेंदों पर 19 रन) ने 4 ओवर में ही स्कोर 48/0 रन बना दिया था। तेंदुलकर पुराने फॉर्म में दिख रहे थे, आसानी से ड्राइविंग और लॉफ्टिंग कर रहे थे। जेवियर डोहर्टी ने 10वें ओवर में तेंडुलकर (लॉन्ग ऑन पर डेनियल क्रिस्चियन द्वारा कैच) को 100/4 के स्कोर पर आउट करके एक बड़ा झटका दिया, जिससे भारत की वापसी की उम्मीदें खत्म हो गईं। डोहर्टी ने 15वें ओवर में 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर खेल का रुख निर्णायक रूप से बदल दिया। 141/5 से 141/8 पर आ गया, जिसके बाद वह 174 रन ही बना सका। और मैच गंवा दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंडिया मास्टर्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, पवन नेगी, विनय कुमार, आरपी सिंह, मुनाफ पटेल।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स : शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, बेन डंक, ब्रैड हॉज, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिश्चियन, जेवियर डोहर्टी, ब्रेट ली, डर्क नैनेस, नाथन रियरडन, पीटर सिडल।