IML 2025 : श्रीलंकाई चीते का कमाल, 13 ओवर में जड़ा शतक, टीम भी जीती

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 10:31 PM (IST)

खेल डैस्क : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंकाई मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स पर 9 विकेट से जीत हासिल की है। मुकाबले में श्रीलंकाई चीते कुमार संगाकारा ने खूब रंग दिखाए। उन्होंने 47 गेंदों पर 20 बाऊंड्रीज लगाकर शतक जड़ा और अपनी टीम को 13 ओवर के अंदर ही मैच जितवा दिया। श्रीलंका की यह टूर्नामेंट में चौथी जीत है। उन्होंने इंडिया मास्टर्स से पहला मुकाबला गंवाने के बाद लगातार जीत हासिल की है। मैच ने इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए फिल मस्टर्ड के 50 रनों की बदौलत 146 रन बनाए थे। यह लक्ष्य श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने बेहद छोटा रह गया। संगाकारा ने शतक लगाकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी। श्रीलंका फिलहाल अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। 

 

इंग्लैंड मास्टर्स : 146-5 (20 ओवर)
इंग्लैंड ने कप्तान मोर्गन और फिल मस्टर्ड के कारण अच्छी शुरूआत की थी। मोर्गन भले ही 10 रन बनाकर परेरा की गेंद पर आऊट हो गए लेकिन मस्टर्ड ने 39 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इस बीच टी एंब्रोस 17 तो मेड्डी 15 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन अंत में ब्रेसनेन और ट्रेमलेट ने पारी को संभाला और स्कोर 146 तक पहुंचा दिया। ब्रेसनेन ने 18 तो ट्रेमलेट ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए उडाना, परेरा, गुणारत्ने, चतुरंगा और मेंडिस ने 1-1 विकेट लिया।

 


श्रीलंका मास्टर्स : 150-1 (12.5 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने कुमार संगाकारा और रोमेश की बदौलत अच्छी शुरूआत की। रोमेश जहां एक छोर पर खड़े रहे तो वहीं, दूसरे छोर से कुमार संगाकारा  ने चौकों की बारिश कर दी। उन्होंने इंग्लैंड के लगभग सभी गेंदबाजों को जमकर पिटाई की। रोमेश जब 10वें ओवर में 16 रन बनाकर आऊट हो गए तो संगाकारा का साथ देने गुणारत्ने क्रीज पर आए। गुणारत्ने ने 22 रन बनाए। इसी बीच संगाकारा ने शतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों पर 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 106 रन बनाए और अपनी टीम को 13वें ओवर के अंदर ही जीत दिला दी। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका मास्टर्स : उपुल थरंगा, कुमार संगकारा (विकेटकीपर/कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, असेला गुणरत्ने, रोमेश कालुविथराना, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, इसुरु उदाना, चतुरंगा डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, सुरंगा लकमल
इंग्लैंड मास्टर्स : फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोज़, इयोन मोर्गन (कप्तान), डेरेन मैडी, दिमित्री मैस्करेनहास, टिम ब्रेसनन, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, बॉयड रैंकिन
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News