रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 05:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। न्यूजीलैंड ने भारत को 80 रनों से मात दी है जो टी20 इंटरनेशनल में भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है। 

PunjabKesari

टी20 इंटरनेशन में भारत की सबसे बड़ी हार के आंकड़े 

  • न्यूजीलैंड ने 2017 में राजकोट में हुए टी20 मैच में भारत को 40 रनों से मात दी थी।
  • इससे पहले 2016 में नागपुर में हुए टी20 मैच के दौरान भी न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रनों से हराया था।
  • साल 2010 में आस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रनों के अंतर से हराकर जीत का स्वाद चखा था। यह मैच ब्रिजटाउन में खेला गया था। 
  • आज (6 फरवरी 2019) न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच में भारत को 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा जो टी20 इंटरनेशनल में भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है। 

गौर हो कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज वेलिंग्टन में हुआ। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट गवांकर 20 ओवर पूरे करते हुए 219 रन बनाकर भारत को 220 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कोशिश तो बेहद की लेकिन न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 80 रनों से मैच हार गई है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम 19.2 ओवर खेलते हुए 139 पर आल आउट हो गई जिससे न्यूजीलैंड ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News