IND v AFG, 2nd T20I : अजय बढ़त बनाने उतरेगा भारत, मौसम, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2024 - 12:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा। मैच में विराट कोहली की टी20 क्रिकेट में वापसी होगी जो 2 साल बाद टी20 टीम से जुड़ने के बाद निजी कारणों से पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी ऐसे में टीम सीरीज पर अपना कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। अफगानिस्तान अगर यह मैच जीतता है तो सीरीज और भी रोमांचक हो जाएगी। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 6
भारत - 5 जीत
अफगानिस्तान - 0 
नोरिजल्ट - एक 

पिच रिपोर्ट 

इंदौर के होलकर स्टेडियम की सपाट सतह को देखते हुए भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है। छोटी सीमाएं गेंदबाजों के लिए काम को और अधिक कठिन बना देंगी। गेंद नई रहने पर तेज गेंदबाज शुरुआती नुकसान का लक्ष्य रख सकते हैं जबकि टूटे हुए विकेट पर स्पिनर काम आएंगे। इस स्थान परपहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो मौकों पर विजयी हुई है। इंदौर में खेले गए आखिरी 20 ओवर के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 227 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। 

मौसम 

इंदौर में रविवार शाम को मौसम साफ और ठंडा रहेगा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। सौभाग्य से अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के दूसरे टी20 मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। ओस दूसरी पारी में अपनी भूमिका निभा सकती है। 

संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार 

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News