रोहित शर्मा को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे कप्तान कोहली, चाहिए मात्र एक रन

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपना पहला रन बनाते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से आगे निकल जाएंगे। सीमित ओवरों के भारतीय उपकप्तान रोहित को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से विश्राम दिया गया है। टी-20 सीरीज का पहला मैच पांच जनवरी को गुवाहाटी, दूसरा मैच सात जनवरी को इंदौर और तीसरा मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। 

अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

PunjabKesari, Virat Kohli vs Rohit Sharma, virat kohli photo, rohit sharma photo

मौजूदा समय विराट और रोहित अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 में इस समय विराट और रोहित एक बराबरी पर हैं। विराट ने 75 मैचों में जहां 2633 रन बनाए हैं वहीं रोहित ने 104 मैचों में 2633 रन बनाए हैं। विराट इस सीरीज में अपना पहला रन बनाने के साथ ही रोहित से आगे निकल जाएंगे। विराट को पिछले साल बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से विश्राम दिया गया था जबकि विराट और रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले थे। 

विराट कोहली की सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी

PunjabKesari, Virat Kohli images, virat kohli photo, Virat Kohli pic

विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में पहले टी-20 मुकाबले में नाबाद 94 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी खेली थी। उन्होंने तीसरे मैच में नाबाद 70 रन भी बनाए थे। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में तीसरे टी-20 में 71 रन बनाए थे। विराट ने 2019 में 10 मैचों में 466 रन और रोहित ने 14 मैचों में 396 रन बनाए थे। दोनों के बीच पिछले साल बराबरी का मुकाबला चलता रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News