IND vs AUS : केएल राहुल टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 08:28 PM (IST)

खेल डैस्क : मोहाली के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेेले गए पहले टी-20 में दर्शकों को केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से आकर्षक शॉट देखने को मिले। रोहित शर्मा और विराट कोहली के जल्द आऊट होने के बावजूद भी मैच के दौरान राहुल का बल्ला नहीं रुका। उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। राहुल ने इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ा। राहुल से आगे बाबर आजम और विराट कोहली हैं। देखें लिस्ट-
टी-20 आई में सबसे तेज 2000 रन
बाबर आजम, पाकिस्तान : मैच 54, पारियां 52
विराट कोहली, भारत : मैच 60, पारियां 56
केएल राहुल, भारत : मैच 62, पारियां 58
एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया : मैच 62, पारियां 62
ब्रैंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड : मैच 67, पारियां 66
आंकड़े साफ है- केएल राहुल फिंच से कम पारियां खेलने के कारण इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
केएल राहुल का फ्लिक सिक्स देखकर उड़े हेजलवुड के होश
मैच के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया जब हेजलवुड की तेजतर्रार गेंद पर राहुल ने आगे बढ़कर जोरदार फ्लिक मारी। फ्लिक में इतनी पावर थी कि गेंद लॉन्ग ऑन की तरफ बाऊंड्री पार हो गई। राहुल का शॉट देखकर गेंदबाज हेजलवुड के होश उड़ गए। देखें वीडियो-
Whip(K)lash Rahul! ?? ??
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
How about that for a SIX! ?? ??
Follow the match ?? https://t.co/ZYG17eC71l #TeamIndia | @klrahul
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/UwwUDArHiP