IND vs AUS : टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में दर्शकों पर लगाया बैन, यह रही वजह
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 05:51 PM (IST)
एडिलेड : टीम इंडिया ने बुधवार को एडिलेड ओवल में 5000 से अधिक दर्शकों को देखने के बाद ओपन नेट अभ्यास सत्र पर प्रतिबंध लगा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक मैदान पर ज्यादा लोग आ जाने से खिलाड़ियों को असहजता महसूस हुई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सत्र प्रशंसकों के लिए खुले रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने शेष प्रशिक्षण सत्रों के लिए अपनी प्राथमिकता व्यक्त की है कि उनके आगामी सत्र बंद दरवाजों के पीछे ही हो। सीए के प्रवक्ता का कहना है कि भारत ने संभावित शोर या ध्यान भटकाने के लिए अपने शेष प्रशिक्षण सत्रों को जनता के लिए खुला नहीं रखने की प्राथमिकता व्यक्त की है।
Hitting the target 🎯
— BCCI (@BCCI) December 4, 2024
Reflex catching ✅
Celebrations 🥳
Energy levels 💥 running high!
Here’s a sneak peek into #TeamIndia's high-octane fielding session with Fielding Coach T Dilip ahead of the Pink Ball Test in Adelaide.#AUSvIND
भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। खिलाड़ी मंगलवार को थ्रोडाउन सत्र में मेहनत करते दिखे। इस दौरान गेंदबाजों ने स्टार खिलाड़ियों का मुकाबला किया। पूरे सत्र का मुख्य आकर्षण कोहली और बुमराह का आमना सामना रहा। कोहली ने बुमराह की पहली कुछ गेंदें छोड़ दी। वह अपना स्टंप्स कवर करने की कोशिश करते दिखे। बुमराह जान बूझकर कोहली को ऑफ-स्टंप के बाहर गेंदें फेंक रहे थे। उनकी आक्रामकता बढ़ती जा रही थी। इस बीच कोहली ने बैकफुट पंच लगाकर अपनी क्लास दिखाई और बताया कि वह तेज गेंदबाजों के समय कितने सक्रिय हैं।
पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान सबसे उल्लेखनीय चीजों में से एक पिच के बाहर मूवमेंट थी जिसका फायदा लेने की बुमराह कोशिश करते रहे। इसी तरह अराउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए बुमराह ऋषभ पंत को बाहरी गेंद पर आसानी से छकाने में सफल रहे। पर्थ में 295 रनों की रिकॉर्ड-तोड़ जीत के बाद भारत वर्तमान में बीजीटी श्रृंखला में 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट शुक्रवार से एडिलेड में दिन-रात प्रारूप में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम (दूसरे टेस्ट के लिए): पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
रिजर्व : मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल