इंदौर टेस्ट : पहले दिन 14 विकेट्स गिरने के बाद ख्वाजा बोले- पिच को लेकर दिया बड़ा संकेत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 05:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि इंदौर टेस्ट में बल्लेबाजी आसान नहीं रही और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होने वाली है। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टेस्ट के पहले दिन 14 विकेट गिरे। स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम पहली पारी में छह विकेट शेष रहते हुए 47 रन से आगे चल रही है। 

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद भारतीय टीम 33.2 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई। मैथ्यू कुह्नमैन 16 रन पर 5 विकेट के साथ शानदार आंकड़े पेश किए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइन अप की अगुवाई की। वहीं नाथन लियोन ने भी तीन विकेट लिए। 

ख्वाजा ने कहा, 'मैंने अपनी योजनाओं के अनुसार खेला, जब मौका मिला तो स्कोर करने की कोशिश की और अच्छी गेंदों को बाहर रखा। ईमानदारी से कहूं तो रॉकेट साइंस नहीं। वहां एक आसान विकेट नहीं है। स्पिन के अनुकूल विकेट, यह पूरे समय कठिन लगा और मुझे इसके बेहतर होने की उम्मीद नहीं है।' 

ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के पहले दिन को समाप्त करने के पीछे प्राथमिक कारण थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 147 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 60 रन बनाए और बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के हाथों अपना विकेट गंवाया। 

उन्होंने कहा, 'जब मुझे आज जरूरत पड़ी तो मैंने रुक-रुक कर स्वीप का इस्तेमाल किया, पिछले हफ्ते भी ऐसा ही किया। यह आपके प्रदर्शनों की सूची में सिर्फ एक और शस्त्रागार है। यह काफी कठिन है, गेंदबाज अनुमान लगाता रहता है, मैं उन्हें भी अनुमान लगाने की कोशिश कर रहा था। यह एक बिल्ली और चूहे जैसा था।' 

जडेजा ने पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी 4 विकेट चटकाए, लेकिन अन्य भारतीय स्पिनर रवि अश्विन और अक्षर पटेल सफलता हासिल करने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन की समाप्ति पर चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News