IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट से ये धुरंधर गेंदबाज हुआ बाहर

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 01:19 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 32 वर्षीय हेजलवुड को बारिश से प्रभावित दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान चोट आई थी। पैर की चोट से उबर रहे आस्ट्रेलियाई गेंदबाज का दूसरे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है।

वहीं, हेजलवुड के चोटिल हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुल ऐसे तीन खिलाड़ी हो गए हैं, जो चोट से जूझ रहे हैं। हेजलवुड के अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क उंगली की चोट से जूझ रहे हैं और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है कि ग्रीन पहले टेस्ट में खेलते हैं तो वह गेंदबाजी नहीं करेंगे।

PunjabKesari

गौरतलब है कि जोश हेजलवुड के चोटिल हो जाने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को पहले टेस्ट में शामिल किया जा सकता है। स्कॉट बोलैंड भारत के खिलाफ खेलते हैं तो यह उनका विदेशी जमीन पर पहला टेस्ट मुकाबला होगा।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल :

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद 

भारतीय टीम पहले दो टेस्ट के लिए :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत , ईशान किशन, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, 
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: 
 
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम :

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ , मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News