IND vs AUS : कोहली बने घर में 4000 टेस्ट रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज, देंखें टाॅप-5 की लिस्ट

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 07:24 PM (IST)

अहमदाबाद : विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन लगभग 14 महीनों बाद तेज अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ वह घर में 4000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने जनवरी 2022 में केपटाउन टेस्ट के बाद यह अर्धशतक लगाया। उन्हें 50 का आंकड़ा हासिल करने में 14 महीने लग गए। कोहली ने इस समय के बीच 29, 45, 23, 13, 11, 20, 1, 19 नाबाद, 24, 1, 12, 44, 20, 22 और 13 रन बनाए। इस दिग्गज ने बिना अर्धशतक के 15 पारियां खेलीं थी।

इसी के साथ कोहली उस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए, जिसमें सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग शामिल हैं, जिन्होंने घर पर 4000 या उससे अधिक रन बनाए। तेंदुलकर 94 टेस्ट में 7216 रन के साथ सूची में सबसे आगे हैं, राहुल द्रविड़ (70 में 5598), सुनील गावस्कर (65 में 5067) और सहवाग (52 टेस्ट में 4656) इस क्रम में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में हैं।

PunjabKesari

भारत में 4000 रन पूरे करने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 7216
राहुल द्रविड़- 5598
सुनील गावस्कर- 5067
वीरेंद्र सहवाग- 5067
विराट कोहली- 4017

कोहली ने 107 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने भारतीय पारी के 93वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली अभी भी 59 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दिन दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए हैं। वह अभी भी 191 रन पीछे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News