IND vs AUS : विराट कोहली ने ठोका 30वां टेस्ट शतक, कई रिकॉर्ड्स तोड़े
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 06:15 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। जोश हेजलवुड द्वारा विकेट लिए जाने के बाद 36 वर्षीय कोहली का पहली पारी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। लेकिन दूसरी पारी में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी क्षमता का परिचय दिया और दिखाया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने 143 गेंदों पर अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया और उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी भेजी, जो ऑप्टस स्टेडियम के स्टैंड में अपने पति के लिए ताली बजा रही थीं। कोहली 143 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर नाबाद रहे।
कोहली और यशस्वी जायसवाल की पारी की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाए। कोहली ने मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखने में भी मदद की। तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट शेष रहते 522 रन और बनाने थे। इसी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए जो इस प्रकार हैं-
विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक (7) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 6 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड जैक हॉब्स (9 टेस्ट शतक) के नाम है।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा रन (10) बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने जैक हॉब्स (9) को पीछे छोड़ दिया। किसी भी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन (इंग्लैंड में 11 शतक) के नाम है।
विराट कोहली ने पर्थ स्टेडियम में टेस्ट में 2 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। ओवरऑल रिकॉर्ड मार्नस लैबुशेन के नाम है, जिन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में तीन शतक लगाए हैं।
विराट कोहली टेस्ट में 30 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए। सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36) और सुनील गावस्कर (34) अन्य बल्लेबाज हैं।