IND vs BAN : अर्शदीप सिंह ने उड़ाई लिटन दास की गिल्लियां, गेंद देख आप कहेंगे वाह !

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 12:10 AM (IST)

खेल डैस्क : लिटन दास का बल्ले से खराब फॉर्म शनिवार को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ बांग्लादेश के टी20 विश्व कप 2024 अभ्यास मैच के दौरान भी जारी रहा। अर्शदीप सिंह के शानदार निप-बैकर ने उन्हें पवेलियन की राह दिख दी। लिटन 8 गेंदों में केवल 6 रन ही बना सके। लिटन की पारी में एक चौका था, जो कि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आया था। बांग्लादेश को 183 रन का लक्ष्य मिला था जिसके बाद लिटन क्रीज पर आए थे। लेकिन वह ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। अर्शदीप ने बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद फेंकी जिसे खेलने में लिटन पूरी तरह से चूक गए और बोल्ड हो गए।

 

आईपीएल में पंजाब के लिए चमके थे अर्शदीप
अर्शदीप भारत के लिए पिछले टी20 विश्वकप में भी खेले थे। वह भारतीय टीम के लिए भरोसेमंद गेंदबाज बनते जा रहे हैं। बीते महीने खत्म हुए आईपीएल 2024 के दौरान भी उनकी गेंदबाजी की तारीफ हुई थी। सीजन से भले ही पंजाब किंग्स प्लेऑफ तक नहीं जा सकी लेकिन अर्शदीप ने 14 मैचों में 19 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया। उन्होंने अपनी स्टीक लाइन और लैंथ से सबका ध्यान खींचा। अर्शदीप ने 2023 सीजन में 18, 2022 सीजन में 10 तो 2021 सीजन में 19 विकेट चटकाई थीं। 

 

 

ऐसा रहा मुकाबला
भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही क्योंकि संजू सैमसन 1 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। पंत 33 गेंदों पर 53 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने भी एक छोर संभालकर 23 गेंदों पर 40 रन बनाकर और टीम स्कोर 182 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम 120 रन ही बना पाई। भारतीय टीम की ओर से अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। बुमराह, सिराज, हार्दिक और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट ली। टीम इंडिया को 60 रन से जीत मिली।

 

वॉर्मअप मैच के लिए दोनों टीमें
भारत
: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
बांग्लादेश : लिटन दास, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News