IND vs BAN : ऋषभ पंत के सिक्स से बाल-बाल बचा कैमरामैन, नहीं तो टूट जाता हाथ, वीडियो
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 05:50 PM (IST)
खेल डैस्क : चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने दूसरे ही दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रन पर समेटकर 81 रन बना लिए हैं। इससे उनके पास 308 रन की लीड हो गई है। क्रीज पर अभी शुभमन और पंत मौजूद हैं। मैच के दौरान पंत एक बार फिर से आक्रमक नजर आए। पहली पारी में जब शुभमन, रोहित और कोहली जल्द आऊट हो गए थे तो पंत ने सधी हुई पारी खेली थी। पंत ने दूसरी पारी में भी पूरे विश्वास के साथ शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने शाकिब की गेंद पर ऐसा शॉट मारा कि बाऊंड्री पार खड़े कैमरामैन का हाथ टूटने से बच गया। देखें वीडियो-
Rishabh Pant is on the charge! 🔥#INDvBAN #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/v7M4Ae9t7U
— JioCinema (@JioCinema) September 20, 2024
मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में जायसवाल के 56, रविंद्र जडेजा के 124 गेंदों पर 86 तो अश्विन के 133 गेंदों पर 113 रनों की बदौलत 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पारी 149 रन पर ही सिमट गई। शाकिब ने सर्वाधिक 32 तो मेहदी हसन मिराज ने 27 रन बनाए। बुमराह को 4 तो सिराज, आकाश दीप और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 तो पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। भारत के पास 308 रन की लीड है।
बता दें कि पंत भारत की ओर से बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 4 हजार रन पूरे कर चुके हैं। उनसे आगे 17092 इंटरनेशनल रन के साथ महेंद्र सिंह धोनी बने हुए हैं। इस लिस्ट में सैय्यद किरमानी (3132), फारूख इंजीनियर (2725), नयन मोंगिया (2714), राहुल द्रविड़ (2300), किरन मोरे (1848) और केएल राहुल (1804) का भी नाम है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज