IND vs BAN : चौके लगाने में कंजूसी दिखा रहे Virat Kohli, अभी आगे हैं 25 बड़े प्लेयर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 07:40 PM (IST)


खेल डैस्क : भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट में जीत हासिल कर बांग्लादेश का 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में सफाया कर दिया। कानपुर टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का फार्म में लौटना भी राहत दे गया। विराट ने पहली पारी में 35 गेंदों पर 47 तो दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। कोहली ने मैच के दौरान एक यूनीक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड है टेस्ट फार्मेट में एक हजार चौके लगाने का। हालांकि रिकॉर्ड बुक अगर खंगाली जाए तो विराट इस मामले में काफी कंजूसी से काम करते दिख रहे हैं। 115 टेस्ट खेल चुके 35 साल के कोहली 1001 चौके ही लगा पाए हैं। फैंस उम्मीद लगाकर बैठे थे कि वह सचिन के टेस्ट फार्मेट में 2058 चौकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। देखें आंकड़े

 

टेस्ट फार्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 प्लेयर्स
नंबर 1 : सचिन तेंदुलकर, भारत (2058 चौके)
नंबर 2 : राहुल द्रविड़, भारत (1654 चौके)
नंबर 3 : ब्रायन लारा, विंडीज (1559 चौके)
नंबर 4 : रिकी पोंटिंग, ऑस्ट्रेलिया (1509 चौके)
नंबर 5 : कुमार संगाकारा, श्रीलंका (1491 चौके)
नंबर 26 : विराट कोहली, भारत (1001 चौके)
कोहली इस लिस्ट में काफी पीछे चल रहे हैं। अगर वह आगामी पांच साल में करीब 500 चौके लगाते हैं तब ही वह इस लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचने में सफल होंगे।

 

IND vs BAN, Virat Kohli, Virat Kohli Four in Test cricket, cricket news, sports, विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली चार, क्रिकेट समाचार, खेल


कोहली के नाम अब 27,012 अंतरराष्ट्रीय रन हैं, जो क्रिकेट के इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सबसे तेज रन हैं। कोहली ने यह उपलब्धि 594 पारियों में हासिल की, जो सचिन तेंदुलकर से 29 पारियां कम है। अपने शानदार करियर के दौरान सचिन ने 623 पारियों में 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 648 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर कप्तान रिकी पोंटिंग ने 650 पारियों में 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे।

 

ऐसा रहा कानपुर टेस्ट
बांग्लादेश ने पहली पारी में मोमिनुल हक के शतक की बदौलत 233 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने जोरदार शुरूआत की। जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72, केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68, कोहली ने 35 गेंदों पर 47 तो शुभमन ने 39 रन बनाकर 34.4 ओवर में स्कोर 285 पर ला खड़ा किया। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 146 रन ही बना पाई। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम 50, मुशफिकुर रहीम 37 रन बनाने में कामयाब रहे। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में जायसवाल के 51 तो विराट के 29 रनों की बदौलत 7 विकेट से जीत हासिल कर ली।

 

 

डब्ल्यूटीसी में शीर्ष पर भारत
बांग्लादेश को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराने के साथ ही भारत अब डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर आ गया है। वह 11 में 8 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ के साथ 98 अंक बना चुका है जबकि उनकी जीत प्रतिशत 74.24 सबसे अच्छी है। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब आगामी 8 टेस्ट में 4 जीतने जरूरी हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
बांग्लादेश :
नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफकिर रहीम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (विकेटकीपर), हसन महमूद, खालिद अहमद और तैजुल इस्लाम। 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News