IND vs BAN 1st Test : तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश जीत से 471 रन दूर
punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 04:43 PM (IST)

चटगांव : भारत ने शुभमन गिल (110 रन) के बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतक पूरा होते ही शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित की जिससे उसकी बढ़त 512 रन की हो गई। भारतीय कप्तान के एल राहुल ने हालांकि बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेटने के बाद फॉलोआन नहीं देने का फैसला किया था। राहुल ने गिल (110 रन) के आउट होने बाद पुजारा का शतक पूरा होते ही दूसरी पारी घोषित कर दी। विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये थे। इससे बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रन का लक्ष्य मिला।
इसके बाद फिर बांग्लादेश ने जीत के लिए 513 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरे दिन स्टंप तक बिना विकेट गंवाये दूसरी पारी में 42 रन बना लिये। इससे बांग्लादेश की टीम अब भी 471 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक नजमुल हुसैन शांटो 25 और जाकिर हुसैन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत ने शुभमन गिल (110 रन) के बाद चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 102 रन) के शतक पूरा होते ही दूसरी पारी दो विकेट पर 258 रन पर घोषित की। भारतीय कप्तान के एल राहुल ने गिल (110 रन) के आउट होने बाद पुजारा का शतक पूरा होते ही दूसरी पारी घोषित कर दी। विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाये थे और उसने बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया था।