IND vs ENG : जोस बटलर ने बताया कारण- कहां हाथ से निकल गया मुकाबला

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 11:42 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया की घरेलू मैदानों पर टी20 सीरीज जीत की स्ट्रीक तोड़ने में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर नाकाम रहे। सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद बटलर की टीम ने तीसरे टी20 में जीत हासिल कर वापसी की थी लेकिन पुणे में खेला गया चौथा टी20 मुकाबला गंवाकर उन्होंने टी20 सीरीज भी गंवा दी। बटलर मैच गंवाने के बाद निराश दिखे। उन्होंने कहा कि हमने पावरप्ले में विकेट लेकर शानदार शुरुआत की और बल्लेबाजी पावरप्ले के अंत में हम अच्छी स्थिति में थे। हमें खेल जीतना चाहिए था। हमने खेल में कुछ बहुत अच्छी चीजें कीं। हमने पहली ही गेंद पर दुबे का विकेट गिरा दिया और उसने वास्तव में अच्छी पारी खेली। और हम मैच में पिछड़ते चले गए। बल्लेबाजी में हम शानदार स्थिति में थे लेकिन कुछ अहम विकेट गंवाए जिससे टीम इंडिया वापसी करने में सफल रही।

 

वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद कहा कि सभी की ओर से एक बेहतरीन प्रयास हुआ। यहां के प्रशंसक हमारे साथ थे। हम 10/3 पर थे। एक ओवर में तीन विकेट बहुत ज्यादा थे। हार्दिक और दुबे ने जिस तरह से अपना अनुभव दिखाया वह शानदार था। यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं। आप उसी तरह से बल्लेबाजी करते हैं जैसे आप नेट्स में करते हैं। मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे पता था कि पावरप्ले के बाद हम खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। हमने कुछ विकेट लिए जिससे मैच हमारी पकड़ में आ गया।


ऐसा रहा मुकाबला 
टीम इंडिया ने पुणे के मैदान पर खेला गया चौथा टी20 मुकाबला 15 रन से जीत लिया और टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने इसी के साथ टी20 फार्मेट में अपना शानदार रिकॉर्ड जारी रखा। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने फिफ्टी लगाकर टीम इंडिया को 181 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरूआत मिली। लेकिन भारतीय स्पिनरों ने दबदबा कायम करते हुए इंग्लैंड को 166 रन पर रोक लिया। वरुण चक्रवर्ती ने 28 रन देकर 2, अक्षर पटेल ने 26 रन देकर 1, रवि बिश्नोई ने 28 रन देकर 3 तो हर्षित राणा ने 33 रन देकर 3 विकेट लीं। अर्शदीप ने एक विकेट लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News