IND vs ENG : टीम इंडिया ने इंग्लैंड से जीती वनडे सीरीज, अहमदाबाद वनडे में 142 रन से जीते
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने अहमदाबाद के मैदान पर इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 142 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज को क्लीन स्विप कर लिया है। टीम इंडिया के लिए इस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 112 रन बनाकर टीम स्कोर 356 तक पहुंचाया था। इस दौरान विराट कोहली ने 52, श्रेयस अय्यर ने 78 तो राहुल ने 40 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड टीम 214 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को डकेट और फिलिप सॉल्ट ने अच्छी शुरूआत दी थी लेकिन मध्यक्रम में बड़े स्कोर न आने के कारण इंग्लैंड टारगेट तक पहुंच नहीं पाया। यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए चिंता की खबर है। वहीं, भारतीय टीम पूरे विश्वास के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाती दिख रही है।
भारत : 356/10 (50 ओवर)
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। दूसरे वनडे में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा (1) एक बार फिर जूझते हुए नजर आए। लेकिन गिल ने अपने 7वें शतक के दौरान 104 गेंद में तीन छक्कों और 14 चौकों की मदद से 112 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने भी 52 रन बनाए तो वहीं, श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट की अपनी दूसरी फिफ्टी लगाई। श्रेयस ने 78 रन बनाने के लिए 64 गेंदें लीं जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद केएल राहुल ने भी 40 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 17, अक्षर ने 12, वाशिंगटन सुंदर ने 14, हर्षित राणा ने 13 रन बनाकर स्कोर 356 तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 64 रन देते हुए 4 विकेट लीं। मार्क वुड ने 45 रन देकर 2 विकेट लीं। साकिब, गस और रूट ने 1-1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें :- PAK vs SA मैच में शाहीन अफरीदी और मैथ्यू ब्रीट्जके हो गए आमने-सामने, वीडियो
यह भी पढ़ें :- शुभमन समेत 5 बल्लेबाज जो अपने मैदानों पर हैं बादशाह, बनाते हैं पानी की तरह रन
यह भी पढ़ें :- शुभमन गिल ने बनाया यूनिक रिकॉर्ड, एक ही मैदान पर तीनों फॉर्मेट में लगाए शतक, लिस्ट में पहले भारतीय
इंग्लैंड 214/10 (34.1 ओवर)
इंग्लैंड को लक्ष्य का पीछा करते हुए फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट ने एक बार फिर से शानदार शुरूआत दी। फिलिप ने 21 गेंदों पर 23 तो बेन ने 22 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। नए बल्लेबाज टॉम बैंटन 38 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं, जो रूट 24 तो हैरी ब्रूक 19 रन ही बना पाए। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स का मुकाबला नहीं कर पाए। वाशिंगटन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने अहम विकेट लिए। अंत में गस एटकिंसन ने 38 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और इंग्लैंड को 142 रनों से हार झेलनी पड़ी।
प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), टॉम बैंटन, लियाम लिविंगस्टोन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद