IND vs ENG : वानखेड़े में Team india की दूसरी सबसे बड़ी जीत, इंग्लैंड से 4-1 से जीती सीरीज

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 10:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया ने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड पर अब तक की दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने के साथ ही पांच टी20 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। रिकॉर्डों से भरे इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड 135 रनों की बदौलत 9 विकेट पर 247 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 97 रन पर ही ऑलआऊट हो गई और 150 रन से मुकाबला गंवा दिया। भारतीय टीम ने साल 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया था जोकि टी20 में उनकी सबसे बड़ी जीत है। बहरहाल, टीम को जीत दिलाने में गेंदबाजों का भी खास प्रदर्शन रहा। मोहम्मद शमी ने जहां 25 रन देकर 3 विकेट लीं। तो वहीं, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लीं।
 

 

भारत : 247/9 (20 ओवर)

ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 21 रन जोड़े। संजू सैमसन ने 16 रन बनाए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने महज 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। क्रीज पर आए तिलक वर्मा ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक ने 37 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह उनका दूसरा टी20 शतक है। सूर्यकुमार यादव महज 2 रन ही बना पाए। तभी शिवम दुबे ने अभिषेक का साथ दिया। शिवम ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए। हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए और 9 रन बनाकर ही मार्क वुड की गेंद पर लिविंगस्टन के हाथों लपके गए। रिंकू सिंह ने भी 9 ही रन बनाए। अक्षर जब क्रीज पर आए तो अभिषेक ने फिर से बल्ला चलाया और भारत के लिए टी20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बना लिया। उनसे पहले शुभमन गिल ने 126 रन बनाकर इस लिस्ट में टॉप पर थे। अभिषेक ने कुल 54 गेंदों पर 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रन बनाए। अंत में अक्षर ने 15 रन बनाकर स्कोर 247 तक पहुंचा दिया।

 

 

इंग्लैंड : 97/10 (10.3)

इंग्लैंड के लिए फिलिप सॉल्ट के साथ बेन डंकेट ओपनिंग पर आए। सॉल्ट ने शुरूआत में ही आक्रमण किया लेकिन डकेट तीसरे ओवर में अपनी पहली ही गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद कप्तान जोस बटलर जोकि वानखेड़े में अच्छी फार्म रखते हैं, इस बार 7 रन ही बना पाए। रवि बिश्नोई ने हैरी ब्रूक की विकेट निकाली और पावरप्ले में ही इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया। इसके बाद आए वरुण ने लिविंगस्टन का विकेट लिया। इस बीच फिलिप सॉल्ट ने 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्हें शिवम दुबे ने विकेटकीपर सैमसन के हाथों कैप आऊट कराया। सॉल्ट के आऊट होते ही कार्से 3, ओवरटन 1, आदिल राशिद 6 तो मार्क वुड 0 पर आऊट हो गए। इंग्लैंड 97 रन पर ऑलआऊट हो गई और भारतीय टीम को रिकॉर्ड 150 रन से जीत हासिल हुई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लीं। यह भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अच्छी बात है।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती 

इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News